राष्ट्रीय

सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
21-Mar-2023 12:58 PM
सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

 नई दिल्ली, 21 मार्च | राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और अदानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के कारण सात दिनों से संसद में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। लोक सभा में सरकार और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को दोपहर एक बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है। ओम बिरला ने दोपहर एक बजे अपने कक्ष में आमंत्रित किया है। बिरला इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों से सदन चलने देने की अपील करेंगे और सात दिनों से जारी गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।


आपको बता दें कि, सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में कोई कामकाज नहीं हो पाया। दोनों पक्षों की तरफ से किए जा रहे हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही को आज भी दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में बिरला द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट