राष्ट्रीय

इजराइल ने सीरिया के एक पश्चिमी शहर पर मिसाइल दागीं : सीरियाई सरकारी मीडिया
12-Mar-2023 1:21 PM
इजराइल ने सीरिया के एक पश्चिमी शहर पर मिसाइल दागीं : सीरियाई सरकारी मीडिया

बेरूत, 12 मार्च  इजराइली प्रक्षेपास्त्रों ने रविवार को सीरिया के एक पश्चिमी शहर को निशाना बनाया, जिसमें तीन सीरियाई सैनिक घायल हो गए।

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा कि मिसाइल हामा प्रांत के मसयफ में दागी गईं।

सीरियाई वायु रक्षा बलों ने उनमें से कई मिसाइल को नष्ट कर दिया।

अभी किसी की मौत नहीं हुई है। सना से मिली तस्वीरों के अनुसार, मिसाइल खेत में गिरी होगीं।

इजराइल ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजराइल कहता है कि वह ईरान&समर्थित मिलिशिया खासतौर से लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला को निशाना बनाता है। हिज्बुल्ला के लड़ाके सीरिया में तैनात हैं और वे सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सरकार की सेना की ओर से लड़ रहे हैं। (एपी)

 


अन्य पोस्ट