राष्ट्रीय

तमिलनाडु, 5 मार्च । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा है जो लोग राज्य में प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफवाह फैला रहे हैं वो देश हित के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं.
'द हिंदू' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ स्टालिन ने कहा है कि जो लोग किसी दूसरे राज्य की घटनाओं के वीडियो और फ़ोटो का इस्तेमाल कर तमिलनाडु में डर और अफवाह फैला रहे हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में 'द हिंदू' की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रवासी मजदूर ख़ास कर बिहारी श्रमिकों की कथित पिटाई की ख़बरों से राज्य के उद्योगों में चिंता की लहर है.
इन ख़बरों के बाद राज्य की एमएसएमई, होटलों, रेस्तरां और कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने श्रमिकों से कहा है कि वो चिंतित न हों, उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
अख़बार ने लिखा है कि चेन्नई होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. रवि ने बताया, "इन ख़बरों के बाद मेरे होटल के कुछ कर्मचारी अपने घर चले गए क्योंकि उनके घरों से फोन आने शुरू हो गए थे. लेकिन हम उनके संपर्क में हैं."
कोयंबटूर और तिरुपुर में कुछ प्रवासी कामगार शनिवार को ट्रेन पर सवार होते दिखे. हालांकि अख़बार लिखता है कि वे होली की वजह से घर जा रहे थे.
इसी मामले में 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों पर कथित हमले की 'झूठी और बेबुनियाद' ख़बर इंटरनेट पर प्रकाशित करने के आरोप में यूपी के एक बीजेपी नेता और दो पत्रकारों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
पत्रकारों में 'दैनिक भास्कर' के एक अनाम संपादक भी शामिल हैं. (bbc.com/hindi)