राष्ट्रीय

यूपी, 5 मार्च । यूपी में आलू की बंपर फसल ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है. ज़्यादा पैदावार की वजह से इसके दाम काफी गिर गए हैं.
दाम न मिल पाने की वजह से किसान सरकार से पीडीएस के लिए आलू खरीदने की मांग कर रहे हैं.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने आगरा संभाग में आलू के दाम गिरने की रिपोर्ट छापी है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ आगरा के नज़दीक खंडौली में एक कोल्ड स्टोरेज के मालिक डुंगर सिंह चौधरी ने बताया कि आगरा में आलू के थोक दाम गिर कर 400 से 450 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए हैं. यानी चार से साढ़े चार रुपये प्रति किलो.
ये दाम 'चट्टा' यानी बडे़ साइज के आलू के हैं. छोटे साइज के आलू यानी 'गुल्ला' और उससे भी छोटे 'किर्री' आलू के दामों का तो कोई रेट ही नहीं हैं.
डुंगर सिंह चौधरी कहते हैं, "रिलायंस, मदर डेयरी, बिग बास्केट जैसी कंपनियों की बात तो छोड़ ही दीजिये कोई भी सप्लायर आलू नहीं उठा रहा है. सब नदारद हैं."
आलू उत्पादक किसान समिति के महासचिव मोहम्मद आलमगीर ने कहा, "सरकारी एजेंसियां गेहूं 2125 रुपये और चावल 2040 रुपये प्रति क्विंट पर खरीद रही हैं. सरकार हमसे आधे दाम पर आलू ले ले और पीडीएस में फ्री में बांटे." (bbc.com/hindi)