राष्ट्रीय
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए 'हमलों' को लेकर नीतीश कुमार ने जताई चिंता
02-Mar-2023 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 2 मार्च । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए कथित हमलों को लेकर गुरुवार को चिंता जताई है.
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर कहा है कि उन्होंने अधिकारियों को तमिलनाडु के अफसरों से संपर्क करने के लिए कहा है ताकि बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा सके.
उन्होंने कहा, "मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है. मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है."
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिनों तमिलनाडु में बिहार और अन्य हिंदी भाषी राज्यों के मजदूरों के साथ मारपीट की खबरें आई थीं.
इनमें से कुछ घटनाओं से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे जिनमें मजदूरों ने अपनी तकलीफों को बयान किया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे