राष्ट्रीय

दिल्ली में गोहत्या पर काबू पाने से जुड़ी याचिका पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
02-Mar-2023 4:05 PM
दिल्ली में गोहत्या पर काबू पाने से जुड़ी याचिका पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली, 2 मार्च ।  दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी में गो हत्या के मामलों पर काबू पाने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और आम आदमी पार्टी की सरकार से जवाब मांगा है.

याचिका में कोर्ट से दिल्ली के हर ज़िले के लिए अलग से गो रक्षक सेल बनाने के लिए दिशा-निर्देश देने की बात कही गई थी.

इस याचिका पर सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार को दिल्ली पुलिस से छह हफ़्तों में जवाब मांगा है.

मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

ये याचिका अजय गौतम ने दायर की थी और कहा था कि दिल्ली में इतनी भारी संख्या में पुलिसबल होने के बावजूद गोहत्या के मामले सामने आ रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट