राष्ट्रीय
ब्राजील की जेल में आग लगने से तीन की मौत, 43 घायल
16-Feb-2023 11:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रासीलिया, 16 फरवरी | ब्राजील की एक जेल में आग लगने से कम से कम तीन कैदियों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। पेनिटेंटरी अफेयर्स कमीशन के प्रमुख विलियम शिंजातो ने कहा कि सांता कैटरिना राज्य में फ्लोरिअनोपोलिस की जेल में बुधवार को लगी आग एक सेल में एक गद्दे में लगी थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष बार एसोसिएशन, ब्राजील के ऑर्डर ऑफ लॉयर्स के अनुसार, सभी तीन की मौत दम घुटने से हुई।
ब्राजील के समाचार नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और यह जेल के अन्य हिस्सों में नहीं फैली। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे