राष्ट्रीय

असम: बाल विवाह पर राज्य सरकार की कार्रवाई, अब तक 2789 लोग गिरफ़्तार
11-Feb-2023 12:53 PM
असम: बाल विवाह पर राज्य सरकार की कार्रवाई, अब तक 2789 लोग गिरफ़्तार

नई दिल्ली, 11 फरवरी ।  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में बाल विवाह के मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए की जा रही सरकारी कार्रवाई के सिलसिले में अब तक 2789 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस सामाजिक बुराई के ख़िलाफ़ अभियान जारी है. इस सोशल क्राइम के ख़िलाफ़ हम असम के लोगों का समर्थन मांगते हैं."
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, असम में बाल विवाह के मामलों के ख़िलाफ़ राज्य सरकार का अभियान तीन फरवरी को शुरू हुआ था.

गुरुवार को राज्य सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया है कि बाल विवाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रखी जाए.
राज्य सरकार ने बाल विवाह के पीड़ितों के लिए 15 दिनों के भीतर पुनर्वास नीति तैयार करने के लिए कैबिनेट की एक सब कमेटी भी बनाई है.
(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट