राष्ट्रीय
सीएम नवीन पटनायक ने नब किशोर दास को दी अंतिम श्रद्धांजलि, क्राइम ब्रांच कर रही जांच
30-Jan-2023 12:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 30 जनवरी । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को अंतिम श्रद्धांजलि दी. दास के शव को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.
ओडिशा के कोझारसुगुड़ा ज़िले में बीते रविवार एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी जिसके बाद निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये हमला तब हुआ था जब वो झारसुगुड़ा में एक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, एक एएसआई ने उन पर हमला किया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, नब किशोर दास पर हुए हमले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर के एसडीपीओ सर्बेस्वर भोई ने घटना के बाद बताया था, "ये हमला एक पुलिस एएसआई ने किया है. उस पुलिस अधिकारी को पूछताछ की जा रही है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे