राष्ट्रीय

दक्षिण बन रहा मोदी की चिंता
19-Jan-2023 12:29 PM
दक्षिण बन रहा मोदी की चिंता

नई दिल्ली, 19 जनवरी । वहीं 17 जनवरी को ख़त्म हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण के राज्यों में पैर जमाने और क्षेत्रीय दलों से निपटने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, बैठक में मोदी ने तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख की तारीफ़ की जो राज्य की यात्रा कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों के पांच प्रतिनिधि यात्रा में शामिल हों.

इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से चर्चा की, वाराणसी में हुए काशी संगमम कार्यक्रम का ज़िक्र किया और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों की बात की.

अख़बार लिखता है कि कर्नाटक बीजेपी के लिए अहम है क्योंकि ये दक्षिण का इकलौता राज्य है जहां बीजेपी ने कांग्रेस का मुक़ाबला किया है और अपने पैर जमाए हैं. लेकिन तेलंगाना और तमिलनाडु में उसकी लड़ाई क्षेत्रीय दलों से है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट