राष्ट्रीय
तेलंगाना , 19 जनवरी । तेलंगाना के खम्मम में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की एक रैली में विपक्षी खेमे ने अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया है.
जनसत्ता में छपी इस ख़बर के अनुसार, रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा भी दिखे.
इस दौरान चंद्रशेखर राव ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन चुनाव जीतेगा तो देशभर के किसानों को मुफ़्त बिजली की सुविधा जी जाएगी.
वहीं डी रजा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुक़ाबला करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक दलों को साथ आने की ज़रूरत है.
पिनराई विजयन ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की नींव को कमज़ोर किया है, इसलिए विपक्ष आज एक नए प्रतिरोध की शुरूआत कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी देशी भाषाओं को दरकिनार करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में पहचान देने की कोशिश की जा रही है, इससे राष्ट्रीय अखंडता प्रभावित होगी. (bbc.com/hindi)