राष्ट्रीय

सी-टीईटी पेपर लीक मामले में कोचिंग संचालक लखनऊ से गिरफ्तार
19-Jan-2023 12:22 PM
सी-टीईटी पेपर लीक मामले में कोचिंग संचालक लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ, 19 जनवरी | लखनऊ पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान के मालिक को सी-टीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने और उम्मीदवारों से पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, जिसे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कालेवम चौराहा से गिरफ्तार किया है।


एसटीएफ की टीम ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, पांच चेक बुक, चार पास बुक, एक लैपटॉप और 510 रुपये नकद भी बरामद किया है।

एसटीएफ के एक बयान में कहा गया है, "पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में द मास्टर हब नाम से एक कोचिंग सेंटर चलाता है। वह पीएचडी है और प्रश्न पत्र लीक करने वाले संगठित गिरोह का हिस्सा है। उसके साथियों में महक सिंह, विवेक शर्मा, परितोष तिवारी, लक्ष्मी नारायण सिंह और विनय राय शामिल हैं।"

एक दिन पहले एसटीएफ ने मेरठ में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

आरोपी 2021 में हुई सी-टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक करने में भी शामिल थे। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट