राष्ट्रीय

दिल्ली: व्यक्ति के दाहिने पैर में मारी गोली, लूटे 5 लाख रुपए
17-Jan-2023 3:44 PM
दिल्ली: व्यक्ति के दाहिने पैर में मारी गोली, लूटे 5 लाख रुपए

(Photo:Raj Kumar)


नई दिल्ली, 17 जनवरी | उत्तरी दिल्ली में बाइक सवार चार हमलावरों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मार दी और उससे पांच लाख रुपये छीन लिए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान विजय नगर इलाके के रहने वाले हनी कुमार कालरा के रूप में हुई है और यह घटना शनिवार को हुई।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 14 जनवरी को शाम करीब 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को फोन आया कि किसी ने पांच लाख रुपये लूट लिए थे और गोली मारकर घायल कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि रूप नगर इलाके के शक्ति नगर में एक राशन गोदाम के पास, हनी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसके पांच लाख रुपये, जो उसे अपने नियोक्ता के भुगतान के रूप में मिल रहे थे, चार लोगों द्वारा लूट लिए गए थे। जिन्होंने उसे दो बाइकों पर रोक लिया।

हनी कीर्ति नगर के प्लास्टिक ग्रेन्यूल्स व्यापारी की दुकान पर काम करता है और अपनी बाइक से सदर बाजार से शालीमार बाग इलाके में पेमेंट ले रहा था।

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।

इस बीच, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में हेलमेट पहने दो बाइक पर सवार चार लोगों ने हनी को सड़क किनारे रुकने के लिए मजबूर किया और उसके दाहिने पैर में गोली मारकर बैग छीन लिया। जिसके बाद वह अलग-अलग दिशाओं में भाग गए।  (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट