राष्ट्रीय

सेल्फी लेने के चक्कर में चाचा और बच्चे को एसयूवी ने मारी टक्कर
17-Jan-2023 12:40 PM
सेल्फी लेने के चक्कर में चाचा और बच्चे को एसयूवी ने मारी टक्कर

(File Photo: IANS)


 बहराइच, 17 जनवरी | उत्तर प्रदेश के बहराइच में सड़क पर सेल्फी क्लिक करते समय एक एसयूवी की चपेट में आने से आठ साल के एक बच्चे और उसके चाचा की मौत हो गई। हरदी के एसएचओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि, कोतवाली देहात निवासी रवि (30), उनका बेटा यश और छोटा भाई गोलू (24) मकर संक्रांति पर सूर्यास्त से ठीक पहले चल्हरी घाटपुल पर पहुंचे थे।


राय ने कहा, "दर्शकों ने हमें बताया कि दो आदमी और एक लड़का व्यस्त पुल पर सेल्फी ले रहे थे जब एक एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों ने बाइक सड़क के किनारे खड़ी की थी और सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उन्हें कार की भनक तक नहीं लगी।"

स्थानीय लोगों ने उन्हें बहराइच के सीएचसी पहुंचाया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राय ने कहा, "उपचार के दौरान, गोलू और यश ने सोमवार को दम तोड़ दिया।"  (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट