राष्ट्रीय

जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला ‘रेपिस्ट? बीजेपी – कांग्रेस ने घेरा
22-Nov-2022 12:39 PM
जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला ‘रेपिस्ट? बीजेपी – कांग्रेस ने घेरा

नई दिल्ली, 22 नवंबर । दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मालिश कराने के मामले में बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने दावा किया है कि लीक हुए वीडियो में जो शख़्स सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा है, वह एक फीज़ियोथेरेपिस्ट नहीं है, बल्कि 'रेपिस्ट' है.

इस अधिकारी ने मालिश करने वाले शख़्स का नाम रिंकू बताया जा रहा है जो बलात्कार के एक मामले में जेल में सज़ा काट रहा है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इसे मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करार दिया था.

ये जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा है.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है – ‘केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज की सेवा देने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, 'रेपिस्ट' है. जी हां... ‘आप’के मंत्री जी 'रेपिस्ट' से मसाज ले रहे हैं. नाम है रिंकू, नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है.’

बीजेपी ने भी इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा है, “हमने पहले ही कहा था कि यह आम आदमी पार्टी नहीं है यह स्पा मसाज पार्टी है.”

इसके साथ ही भाटिया ने केजरीवाल से कहा है कि वे देश से माफ़ी मांगे और सत्येंद्र जैन को तुरंत बर्खास्त करें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट