राष्ट्रीय

केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के काफिले को रोकने के आरोप में व्यक्ति को हिरासत में लिया गया
21-Nov-2022 1:36 PM
केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के काफिले को रोकने के आरोप में व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

कोच्चि, 21 नवंबर केरल पुलिस ने एक 34 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस . माणिककुमार के काफिले को रोकने के आरोप में हिरासत में लिया।

पुलिस ने कहा कि इडुक्की के मूल निवासी तिजो को हिरासत में लिया गया है। घटना रविवार देर रात की है।

उन्होंने ने कहा कि नशे की हालत में काफिले को रोकने के अलावा, उसने मुख्य न्यायाधीश के रक्षाकर्मी के साथ झगड़ा भी किया।

पुलिस ने कहा, “हमने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 308 सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। घटना एक गोश्री पुल पर रविवार रात करीब 10.50 बजे हुई।”

उन्होंने कहा कि आरोपी को रविवार रात को ही वायटिला इलाके से हिरासत में ले लिया गया। मुख्य न्यायाधीश हवाईअड्डे से शहर में अपने सरकारी आवास की ओर जा रहे थे।

गिरफ्तारी अभी दर्ज किया जाना बाकी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट