राष्ट्रीय

पत्रकारों को धमकी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में व्यापक छापेमारी
19-Nov-2022 1:28 PM
पत्रकारों को धमकी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में व्यापक छापेमारी

श्रीनगर, 19 नवंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ द्वारा पत्रकारों को धमकी दिए जाने के मामले में शनिवार को दस स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पत्रकारों को हाल में मिली धमकी के संबंध में पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर छोपेमारी शुरू की। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।’’

पुलिस ने 12 नवंबर को कश्मीर में पत्रकारों को धमकी भरे पत्र भेजे जाने को लेकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

टीआरएफ ने घाटी के कुछ मीडिया घरानों को ऑनलाइन धमकी दी थी। धमकी के बाद, कई पत्रकारों ने स्थानीय प्रकाशनों से इस्तीफा दे दिया।

इस संबंध में एक खुफिया डोजियर में कहा गया था कि तुर्की में रहने वाले आतंकी मुख्तार बाबा और जम्मू कश्मीर में उससे जुड़े छह व्यक्तियों के धमकियों के पीछे होने का संदेह है।

इसमें कहा गया कि बाबा (55) कश्मीर के विभिन्न अखबारों में काम करता था। वह 1990 के दशक में श्रीनगर का निवासी था और माना जाता है कि वह तुर्की भाग गया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट