राष्ट्रीय

निजी तौर पर विकसित पहले भारतीय रॉकेट को इसरो स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया
18-Nov-2022 1:41 PM
निजी तौर पर विकसित पहले भारतीय रॉकेट को इसरो स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 18 नवंबर भारत का पहला निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ तीन उपग्रहों को लेकर शुक्रवार को यहां अंतरिक्ष यान से रवाना हुआ।

छह मीटर लंबे प्रक्षेपण यान ‘विक्रम-एस’ का नाम अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। यह अपराह्न साढ़े 11 बजे रवाना हुआ। इसे ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने विकसित किया है।

एक नई शुरुआत के प्रतीक के रूप में इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है। विक्रम-एस ने, चेन्नई के स्टार्ट-अप ‘स्पेस किड्ज’, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप ‘एन-स्पेस टेक’ और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप ‘बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब’ उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरी। (भाषा)


अन्य पोस्ट