राष्ट्रीय

सैनिकों ने द्रास मस्जिद में लगी आग पर पाया काबू
17-Nov-2022 12:01 PM
सैनिकों ने द्रास मस्जिद में लगी आग पर पाया काबू

श्रीनगर, 17 नवंबर | लद्दाख के द्रास शहर में एक मस्जिद में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए आग आए सैनिकों ने आग उसे बुझा दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। सेना के अधिकारियों ने कहा है, शाम लगभग 5.30 बजे जामा मस्जिद हनफिया में आग लग गई।


सैनिकों ने द्रास के लोगों की सहायता से तीन घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट