राष्ट्रीय

बाली में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात
16-Nov-2022 4:09 PM
बाली में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की मुलाकात

(Photo:IANS/Twitter)


 नई दिल्ली, 16 नवंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से लन्च पर मुलाकात की। पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु, व्यापार और निवेश जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने आर्थिक जुड़ाव के नए क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने का भी स्वागत किया।


बयान में कहा गया है कि आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट