राष्ट्रीय

लखनऊ : बैग में मिला नवजात शिशु
16-Nov-2022 12:15 PM
लखनऊ : बैग में मिला नवजात शिशु

लखनऊ, 16 नवंबर | लखनऊ के मोतीनगर इलाके में अपना घर आश्रय गृह के पास एक बैग में लावारिस हालत में मिली एक नवजात बच्ची को गोद लेने के वाले केंद्र को सौंप दिया गया है। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को लीलावती मुंशी अनाथालय एवं दत्तक ग्रहण केन्द्र को सौंप दिया गया है।


बच्चे की खोज सबसे पहले एक स्थानीय महिला ने की, जिसने मदद के लिए अपना घर आश्रम की प्रभारी सफलता सिंह से संपर्क किया।

इसके बाद, सिंह ने चाइल्डलाइन लखनऊ को अलर्ट किया, जिसके सदस्य अनीता त्रिपाठी और बृजेंद्र शर्मा वहां पहुंचे और फिर बच्ची को झलकारी बाई अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गए।

बाद में, बच्चे को गोद लेने वाले केंद्र की देखभाल के लिए सौंप दिया गया।

चाइल्डलाइन लखनऊ ने 2020 से अब तक लावारिस हालत में पाए गए 19 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया है।  (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट