राष्ट्रीय

आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने यूनिवर्सिटी विवाद पर कहा- मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं
15-Nov-2022 2:19 PM
आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने यूनिवर्सिटी विवाद पर कहा- मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं हूं

नई दिल्ली, 15 नवंबर । केरल सरकार और राजभवन की तक़रार के बीच अब राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा है कि वह दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राजभव के सामने जारी विरोध प्रदर्शन के बीच ख़ान ने कहा है, “मैं इन चीज़ो से निपटने वाला नहीं हूं, लेकिन मैं आपको एक बात बता सकता हूं, मुझे लगता है कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए आपके पास पर्याप्त सबूत हैं कि मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो दबाव में आ जाए.”

दरअसल, बीते दिनों एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राज्य के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने केरल के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति को इस्तीफ़ा सौंपने के निर्देश दिया था.

राज्यपाल ने आरोप लगाए हैं कि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के समय यूजीसी के नियमों की अनदेखी हुई है.

इस फ़ैसले के खिलाफ़ बाद राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट