राष्ट्रीय
तीरंदाज आकाश मलिक दिसंबर में एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
15-Nov-2022 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 नवंबर | युवा ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय तीरंदाज आकाश मलिक 25 दिसंबर से शारजाह में होने वाले एशिया कप तीरंदाजी टूनार्मेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आकाश ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल में एशिया कप के लिए अपनी भागीदारी हासिल की।
आकाश के अलावा, जिन तीन अन्य खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे महाराष्ट्र, सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड और झारखंड से हैं।
आकाश ने कहा, मैं ट्रायल में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। इससे मुझे कड़ी मेहनत करने और एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है और टूनार्मेंट में मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे