राष्ट्रीय

परिवार ने की आत्महत्या; पांच लोगों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर
10-Nov-2022 12:55 PM
परिवार ने की आत्महत्या; पांच लोगों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर

नवादा (बिहार), 10 नवंबर  जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या करने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि शुरूआती जांच में पूरे परिवार के सल्फास खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है।

उन्होंने बताया कि घटना में नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी, दो पुत्रियों और एक पुत्र की मौत हुई है, जबकि एक पुत्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक कर्ज के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है, लेकिन आगे की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट