राष्ट्रीय
शरद पवार और आदित्य ठाकरे होंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल
09-Nov-2022 12:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 9 नवंबर । एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 11 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.
वहीं गुरुवार यानी 10 नवंबर को एनसीपी नेता जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड इस यात्रा में शामिल होंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने ये जानकारी दी है.
कांग्रेस देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. बुधवार को इस यात्रा का 63वां दिन है.
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधीकर रहे हैं. अब तक इस अभियान के तहत छह राज्य के 27 ज़िलों की यात्रा की गई है. इस वक़्त ये कारवां महाराष्ट्र के नांदेड पहुंचा है. इस 63 दिनों में यात्रा के तहत 1888 किलोमीटर की दूरी तय की गई है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे