राष्ट्रीय

मामूली गलती से जवान की मौत
09-Nov-2022 12:46 PM
मामूली गलती से जवान की मौत

जम्मू, 9 नवंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सर्विस रिवॉल्वर गलती से चल जाने के कारण सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मनकोट के सीमावर्ती इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के एक जवान की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल गई, जिससे उन्हें गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें 'मृत घोषित' कर दिया।

उन्होंने कहा कि उक्त मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट