राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 8 नवंबर । केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने सोमवार को कोच्चि में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो मलयाली चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है. और कहा था कि अगर वो चैनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे तो वह कॉन्फ्रेंस ही नहीं करेंगे.
इस मामले पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सथीसन ने कहा है कि “इन चैनलों के पत्रकारों को उन्होंने ‘गेट आउट’ कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकाला. वह लगातार ऐसा कर रहे हैं, यहां तक कि विपक्ष के नेता मुझे, अन्य नेताओं, मंत्रियों को भी गालियां देते हैं. वह सुर्खियों में रहने और ख़बर बनाने की कोशिश में असंवैधानिक चीजें कर रहे है:”
सोमवार को केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने गुस्से में 'कैराली न्यूज' और 'मीडिया वन' चैनलों के पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह छोड़कर जाने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि वे इन दो चैनलों से बात नहीं करेंगे और अगर ये दो चैनल यहां मौजूद रहेंगे तो वे किसी से भी बात नहीं करेंगे और वापिस चले जाएंगे.
आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा, "मैं मीडिया को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं. मैं हमेशा मीडिया को जवाब देता हूं लेकिन अब मैं उन लोगों को जवाब नहीं दे पाऊंगा जिन्होंने मीडिया का मुखौटा पहना हुआ है. वे असल में पार्टी के काडर हैं. अगर उनमें से यहां कोई है तो मेरी गुजारिश है कि आप यहां से चले जाएं."
"मैं 'कैराली' वालों से बात नहीं करूंगा. अगर यहां उनका कोई कैमरा हुआ तो मैं यहां से चला जाऊंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां 'कैराली' से कोई नहीं होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि यहां 'मीडिया वन' से कोई नहीं होगा. क्या यहां कोई 'मीडिया वन' से है?" (bbc.com/hindi)