राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 8 नवंबर । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू शब्द फ़ारसी का है और जिसका अर्थ बहुत गंदा है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस और आप नेताओं की आदत हो गई है कि वे हिंदुओं को नीचा दिखाते हैं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं. चुनाव के समय ही वे देवी-देवताओं को याद करते हैं, बाकी समय वे गाली-गलौज करते रहते हैं."
इससे पहले कांग्रेस कर्नाटक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने कहा था, "हिंदू शब्द कहां से आ गया है, ये हमारा है? फ़ारसी का है. फ़ारसी कहां है- इरान, ईराक, कज़ाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान. भारत का उससे क्या संबंध है, फिर आपका हिंदू कैसे हो गया. चर्चा होना चाहिए."
"हिंदू शब्द का जो अर्थ है वो बहुत गंदा है. कहीं का धर्म, कहीं का शब्द लाकर आप हमारे ऊपर ज़बरदस्ती ला रहे हैं." (bbc.com/hindi)


