राष्ट्रीय

मोरबी हादसे में ना तो सरकार ने माफ़ी मांगी, ना किसी ने ज़िम्मेदारी ली- चिदंबरम
08-Nov-2022 12:39 PM
मोरबी हादसे में ना तो सरकार ने माफ़ी मांगी, ना किसी ने ज़िम्मेदारी ली- चिदंबरम

नई दिल्ली, 8 नवंबर ।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम मे कहा है कि हैरानी की बात है कि मोरबी में हुई दुर्घटना के बाद सरकार की ओर से ना तो किसी ने माफ़ी मांगी और ना ही किसी ने ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दिया.

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम ने मोरबी में सस्पेंशन पुल गिरने की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, “मोरबी घटना ने गुजरात के नाम को शर्मसार कर दिया है... सबसे चौंकाने वाली बात है कि सरकार की ओर से किसी ने भी इस त्रासदी के लिए माफ़ी नहीं मांगी है. ज़िम्मेदारी लेते हुए किसी ने इस्तीफ़ा नहीं दिया.”
गुजरात के मोरबी पुल हादसे में135 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए.

इस मामले में कई कई अनियमितताएं सामने आई थीं, ब्रिज को मेटेंनेंस के लिए तय समय सीमा से पहले खोल दिया गया था. झमता से ज़्यादा लोग ब्रिज पर मौजूद थे.इस ब्रिज का काम ओरेवा ग्रुप देख रहा था जो घड़ी और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी है.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट