राष्ट्रीय

पांच विभूतियों को 'उत्तराखण्ड गौरव सम्मान' से नवाजेगी सरकार, शासन ने जारी किया आदेश
07-Nov-2022 1:30 PM
पांच विभूतियों को 'उत्तराखण्ड गौरव सम्मान' से नवाजेगी सरकार, शासन ने जारी किया आदेश

देहरादून, 7 नवंबर | उत्तराखंड सरकार की तरफ से उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2022 की घोषणा की गई है। चयन समिति ने इस पुरस्कार के लिए एनएसए अजित डोभाल, लेखक-गीतकार प्रसून जोशी, पूर्व सीडीएस स्व. विपिन रावत, जनकवि स्व. गिरीश तिवारी गिर्दा, साहित्यकार, पत्रकार वीरेन डंगवाल के नाम की घोषणा की है। सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2022 प्रदान करने के लिए गठित की गई समिति की संस्तुति पर उक्त नामों की घोषणा की गई है। पुरस्कार देने की तिथि, स्थान एवं समय की घोषणा अलग से की जाएगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट