राष्ट्रीय

त्रिपुराः नाबालिग पर मां और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप
06-Nov-2022 4:25 PM
त्रिपुराः नाबालिग पर मां और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप

त्रिपुरा, 6 नवंबर ।  त्रिपुरा के धलाई ज़िले में एक नाबालिग लड़के ने शनिवार की रात चार लोगों की हत्या कर दी, जिसमें से तीन उसके परिवार के सदस्य हैं.

धलाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि घटना त्रिपुरा के धलाई ज़िले के कमालपुर पुलिस स्टेशन के दुराई शिवबारी इलाके में हुई.

उन्होंने बताया, ''अभियुक्त की उम्र क़रीब 17 साल है, उसने अपने दादा बादल देबनाथ (70), मां समीता देबनाथ (32), बहन सुपर्णा देबनाथ (10) और रिश्तेदार रेखा देब (42) की हत्या कर दी.''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त कथित तौर पर नशे का आदी था और उसने हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभियुक्त को टीवी देखने की लत थी और वह कई आपराधिक इंवेस्टिगेशन शो और ऑनलाइन गेम देखता था.

एसपी ने बताया कि अभियुक्त पहले अपने घर में चोरी भी कर चुका था और इस हत्या से संबंधित सभी सबूतों को छुपाने की कोशिश की और शवों को भी ठिकाने लगाया.

एसपी ने कहा कि अभियुक्त हत्या के समय ज़ोर-ज़ोर से म्यूजिक बजा रहा था, ताकि पीड़ितों की चीखें बाहर न जाए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट