राष्ट्रीय
अमृतसर, 5 नवंबर । अमृतसर में हिंदुवादी नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद पंजाब बंद बुलाया गया है. इस बंद का असर अमृतसर, जालंधर और पटियाला में देखने को मिल रहा है.
सुधीर सूरी शिवेसना टकसाली से जुड़े थे. पार्टी के नेता और समर्थक अमृतसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
वहीं, सुधीर सूरी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किए गए संदीप सिंह सन्नी को पंजाब पुलिस ने सात दिनों की रिमांड पर ले लिया है.
सुधीर सूरी के पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है. परिवार का कहना है कि उन्हें शहीद का दर्जा ना दिए जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
परिवार के सदस्य युवराज सूरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि क़ानून-व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. 17 बंदूक़धारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में फ़ायरिंग कर दी गई. हिंदू और सिख समुदाय के लोग हमारे साथ हैं और बंद में समर्थन मिल रहा है.
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को गोपाल मंदिर के बाहर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी अपने साथियों के साथ मजिठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे, तभी उनका किसी से विवाद हो गया. इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सुधीर सूरी पर गोली चलाने वाला शख़्स एक स्थानीय दुकानदार था जिसकी विरोध प्रदर्शन वाली जगह के पास ही दुकान है. (bbc.com/hindi)