राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 2 नवबर । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कोई फर्क नहीं है.
उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी को हम ऐसे ही देखते हैं. आप 2012 के आरएसएस सपोर्टेड आंदोलन से निकली है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन आरएसएस का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन था और इसमें दो राय नहीं कि आम आदमी पार्टी उसी से निकली है."
जयराम रमेश ने कहा कि यही वजह है आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों एक ही तरह के मुद्दे उठाते हैं और कमोबेश एक ही भाषा में.
उन्होंने कहा, "ये दोनों पार्टियां एक दूसरे पर दिखावे के लिए हमला करती हैं."
कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली सरकार की मदद से गुजरात में जमकर प्रचार कर रही है.
जयराम रमेश ने कहा, "मीडिया में खूब विज्ञापन दिया जा रहा है, मीडिया में आप का गुब्बारा बन गया है. लेकिन ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ता और कैंडिडेट के नज़रिये से देखें तो गुजरात में मुक़ाबला सिर्फ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. अगर आम आदमी पार्टी खड़ी होगी तो बीजेपी की मदद से कांग्रेस के वोट काटने के लिए. ये असल में कांग्रेस की बी टीम है." (bbc.com/hindi)