राष्ट्रीय
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी हादसे पर बीजेपी सरकार को घेरा, पूछे सवाल
31-Oct-2022 1:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी पुल हादसे की ज़िम्मेदारी तय किए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है, "हम कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही जो भी लोग इस ब्रिज को बनाने में शामिल थे, इसकी जांच की जानी चाहिए.
इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. इतने लोगों की एक साथ एक समय पर ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था, इसका भी पता लगाया जाए."
खड़गे ने ये भी कहा है कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व होनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से जल्द राहत मिलनी चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे