राष्ट्रीय

काबुकी खन्ना ने गायकी के क्षेत्र में एक अलग ही नया प्रयोग किया
30-Oct-2022 12:01 PM
काबुकी खन्ना ने गायकी के क्षेत्र में एक अलग ही नया प्रयोग किया

मोईनुद्दीन गनी 

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर | दिल्ली एनसीआर की रहने वाली काबुकी खन्ना ने गायकी के क्षेत्र में एक अलग ही नया प्रयोग किया है, जो पूरे भारत में किसी ने नहीं किया, काबुकी खन्ना ओपेरा सिंगर हैं, लेकिन ओपेरा हिंदी में नहीं गाया जाता काबूकी ही पहली ऐसी लड़की है जिन्होंने इंडियन ओपेरा इजाद किया, मतलब वह हिंदी में ओपेरा अंदाज में गाने गाती है म्यूजिक, कंपोज करती हैं गाने लिखती भी है :-


दिल्ली एनसीआर की रहने वाली काबूकी खन्ना को बचपन से ही कला के क्षेत्र में बहुत रूचि थी. काबुकी खन्ना ने त्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन से संगीत में शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद उन्होंने संगीत की बहुत सारी कार्यशाला भी ली। दिन-ब-दिन उनकी गायकी निखरती गई, लेकिन उनके सामने एक बड़ी दिक्कत थी की ओपेरा गायकी को हिंदुस्तान में बहुत कम सुनने वाले दर्शक थे उन्होंने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए कि ओपेरा को हिंदुस्तानी लोग भी बहुत शौक के साथ सुने और उस का आनंद ले, उससे इंटरटेन हो इसी सोच को दिमाग में रखते हुए उन्होंने इंडियन ओपेरा बैंड बनाया, जिसमें वह हिंदी गानों के फ्यूजन के साथ हिंदी और ओपेरा को जोड़कर जो गाती है उसमें लोगों को ओपेरा सुनने में भी आनंद आता है काबूकी खन्ना 12 भाषाओं में गाना गा लेती है, जिनमें प्रमुख भाषाएं रशियन, फ्रेंच, स्पेनिश, अरबी, उर्दू, और हिंदी है. काबुकी खन्ना ने देश और विदेश में बहुत सारे लाइव कंसर्ट भी किए हैं. और काबुकी ने अपने जीवन में बहुत सारे पुरस्कार भी जीते हैं।

काबुकी खन्ना को दिल्ली सरकार ने अपने बहुत सारे प्रोग्रामों में कई बार बुलाया इंडियन हेरिटेज दिल्ली सरकार का प्रोग्राम हर साल होता है, उसमें भी काबूकी खन्ना भाग लेती हैं। काबुकी को संगीत के प्रति बचपन से ही बहुत ही दीवानगी और जुनून था। आ की तारीख में काबूकी खन्ना भारत में ओपेरा सिंगिंग को बढ़ावा दे रही हैं और ओपेरा सिंगिंग को समझा रही हैं लोगों तक पहुंचा रही हैं। अपने प्रयासों से और अपनी परफॉरमेंस से इसी वजह से उन्होंने ओपेरा के साथ हिंदी को जोड़कर एक प्रयोग किया और यह प्रयोग उनका सफल रहा उनका इंडियन ओपेरा बैंड खूब सुना जाता है और विदेशों में भी इसकी बहुत डिमांड है। हाल ही में काबूकी खन्ना एक शो के लिए दुबई भी जाने वाली है, शो की खास बात यह होगी कि वह विदेश के दो क्लासिकल सिंगर्स के साथ ओपेरा का फ्यूजन करेंगी क्लासिकल सिंगर्स के साथ ओपेरा के फ्यूजन को जोड़ना काबूकी बताती है बहुत कठिन होता है। वह यह प्रयोग कर लेती है।

काबुकी खन्ना के पिता अखिलेश खन्ना नाट्य विद्यालय से उस दौर से पास आउट है जब यशपाल शर्मा, नसरुद्दीन शाह अखिलेश खन्ना के साथ पढ़ा करते थे, अखिलेश खन्ना ने मनोज वाजपेई को भी एक्टिंग के गुर सिखाए हैं। काफी समय तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पास आउट होने के बाद अखिलेश खन्ना ने अपनी एक रंग मंडली बनाई रंगमंच पर सक्रिय रहे और रंगमंच के छात्रों को लगातार सिखाते रहे पढ़ाते रहे। अखिलेश खन्ना की पुत्री ने अभिनय को नहीं चुना उनकी बेटी काबुकी खन्ना को बचपन से ही म्यूजिक और सिंगिंग का शौक था तो काबुकी खन्ना ने सिंगिंग के क्षेत्र में ओपेरा सिंगिंग को चुना और भारत में दूर-दूर तक वह ओपेरा सिंगिंग को पहुंचाना चाहती हैं।

काबुकी खन्ना ने देश और दुनिया में बहुत सारे ओपेरा शोज किए हैं और हंगामा टीवी के लिए भी गाया है। हाल ही में काबूकी खन्ना ऐसे 3 लोगों में से एक थी हंगामा टीवी ने एक कॉन्टेस्ट कराया था जिसमें उन्होंने एक भजन गाया था और वह 3 लोगों में जो वल्र्ड में चुने गए थे उनमें से एक थी। खन्ना की मम्मी मीना खन्ना पेश से एक बिल्डर हैं और पिताजी रंगमंच के एक बड़े अध्यापक हैं। काबुकी खन्ना ने ओपेरा के साथ दास्तानगोई को जोड़कर भी म्यूजिकल दास्तानगोई के शो दिल्ली में बहुत सारे किए हैं। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट