राष्ट्रीय

गुजरात चुनाव: केजरीवाल ने शुरू किया 'अपना मुख्यमंत्री चुनें' अभियान, जारी किया ईमेल और फोन नंबर
29-Oct-2022 3:28 PM
गुजरात चुनाव: केजरीवाल ने शुरू किया 'अपना मुख्यमंत्री चुनें' अभियान, जारी किया ईमेल और फोन नंबर

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ हफ़्ते बाद गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए 'अपना मुख्यमंत्री चुनें' अभियान की शुरुआत की है.

शनिवार को उन्होंने गुजरात के सूरत में कहा, ''जो भी हमारा सीएम उम्मीदवार होगा, वही गुजरात का अगला सीएम होगा. तो आज हम जनता से पूछते हैं, आप बताइए कौन हो आपका सीएम.''

उन्होंने कहा कि इस नंबर और ईमेल पर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपनी राय भेजी जा सकती है, जिसके नतीजे 4 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने जनता की राय जानने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है. इस पर एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज या वॉयस मैसेज के ज़रिए अपनी पसंद बताई जा सकती है. उन्होंने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है.

पार्टी ने पंजाब चुनाव में भी ऐसा ही किया था. पंजाब में ​चलाए गए ऐसे अभियान के बाद ही भगवंत मान का नाम उभरकर सामने आया था.

केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात के लोग महंगाई और बेरोज़गारी से तंग हो चुके हैं, इसलिए वे बदलाव चाहते हैं.

उन्होंने बीजेपी पर बार-बार मुख्यमंत्री बदलने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि इनके सीएम दिल्ली से तय होते हैं, जबकि लोकतंत्र में फ़ैसला जनता करती है.

उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी में हम जनता से पूछकर तय करते हैं कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट