राष्ट्रीय

बिहार, 29 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को 'एनडीए का सहयोगी' बताते हुए कहा है कि अगले हफ़्ते विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी.
विधानसभा की गोपालगंज और मोकामा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार खड़े हुए हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए हैं.
संजय जायसवाल ने कहा, ''गठबंधन में रहते हुए हमारे साथ चुनाव लड़ने वाले और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने वाले सभी दलों को हम एनडीए के सहयोगी मानते हैं. चिराग पासवान इस दायरे में फिट बैठते हैं और वे 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रचार करेंगे.''
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को 'एनडीए का सहयोगी' बताते हुए कहा है कि अगले हफ़्ते विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी.
विधानसभा की गोपालगंज और मोकामा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार खड़े हुए हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए हैं.
संजय जायसवाल ने कहा, ''गठबंधन में रहते हुए हमारे साथ चुनाव लड़ने वाले और राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने वाले सभी दलों को हम एनडीए के सहयोगी मानते हैं. चिराग पासवान इस दायरे में फिट बैठते हैं और वे 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रचार करेंगे.''