राष्ट्रीय

बंगाल सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
28-Oct-2022 12:03 PM
बंगाल सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

(IANS Infographics)


कोलकाता, 28 अक्टूबर | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा नकाशीपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर टोल प्लाजा के पास हुआ।


चश्मदीदों के अनुसार कार रायगंज से कोलकाता की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।

सभी पीड़ित कार में सवार थे। उनकी पहचान अभी पता नहीं चल पाई है।

चश्मदीदों ने बताया कि चल रहे सड़क मरम्मत कार्यो के चलते वाहन सिंगल लेन से चल रहे थे।

स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि टोल प्लाजा के ठीक आगे सिंगल लेन वाहन की आवाजाही के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट