राष्ट्रीय

फ़िल्मकार शेखर कपूर ने अपने अंदाज में ऋषि सुनक को कहा शुक्रिया!
26-Oct-2022 4:36 PM
फ़िल्मकार शेखर कपूर ने अपने अंदाज में ऋषि सुनक को कहा शुक्रिया!

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर ।  जाने-माने फ़िल्मकार शेखर कपूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने को एक बड़े वैश्विक बदलाव का हिस्सा बताया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जब पहली बार मैं एक छात्र के रूप में यूके गया था, तो भारतीय हीथ्रो एयरपोर्ट या दुकानों के फर्श साफ करते हुए दिखाई देते थे. मेरे दोस्तों ने रेंडमली मुझे अब्दुल कहा और एक गोरी लड़की के साथ बाहर जाने की हिम्मत दिखाने पर मुझे पिटा गया. शुक्रिया ऋषि सुनक, आप एक बड़े वैश्विक बदलाव का हिस्सा हैं."

मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला.

उन्होंने 2015 में, 35 साल की उम्र में, पहली बार सांसद का चुनाव जीता था.

वे भारत के विख्यात उद्योगपति और इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. उन्होंने अक्षता मूर्ति से साल 2009 में शादी की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट