राष्ट्रीय
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों हारने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी को आगे ले जाने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नए प्रमुख को पूरा सहयोग और समर्थन देने का बुधवार को संकल्प लिया।
खरगे को बुधवार को औपचारिक रूप से निर्वाचन पत्र सौंपा गया और इसी के साथ उन्होंने यहां एआईसीसी मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया।
संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘खरगे जी के अपने नए कार्यालय में बैठने के बाद संक्षिप्त बातचीत के लिए एकत्र हुए। कांग्रेस को आगे ले जाने में उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का संकल्प लिया।’’
उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खरगे और सोनिया गांधी के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले थरूर ने खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष की आधिकारिक जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।
80 वर्षीय खरगे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से पराजित किया। खरगे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल) के 9,385 में से 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट मिले। (भाषा)


