राष्ट्रीय
28 अक्टूबर को राज्यों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
26-Oct-2022 12:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के गृह मंत्रियों के 'चिंतन शिविर' को संबोधित करेंगे। सभी राज्यों के गृह मंत्री पुलिस बल के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है।
राज्यों के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के महानिदेशक भी चिंतन शिविर में शामिल होंगे। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे