राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर | कांग्रेस पार्टी में 24 साल के बाद आज गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी की कमान संभालने जा रहा है। अध्यक्ष पद पर के लिए हुए चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है और दोनों उम्मीदवारों -- मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के समर्थक जुटने लगे हैं। मतगणना के नतीजे शाम तक आने की उम्मीद है। मतगणना के दौरान दोनों उम्मीदवारों की तरफ से 5-5 एजेंट निगरानी करेंगे, जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रिजर्व में रखे जाएंगे।
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सोमवार को बताया था कि कि चुनाव में करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था। सोमवार को हुए मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेताओं सहित निर्वाचक मंडल के 9497 सदस्यों ने वोट डाला था।
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अब तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं। इसके पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा। (आईएएनएस)|