राष्ट्रीय
YOUTUBE PHOTO
असम, 16 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के बीच असम के राजनीतिक दल एआईयूडीएफ ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है.
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने कहा है कि वो असम की 14 लोकसभा सीटों में से कुछ पर साल 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी. साथ ही एआईयूडीएफ ने ये भी कहा है कि कांग्रेस 'अब एक भरोसेमंद पार्टी नहीं रह गई' है.
एआईयूडीएफ के विधायक और पार्टी के महासचिव रफिकुल इस्लाम ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फ़ैसला नहीं किया है लेकिन पार्टी के मंच पर इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि वो साल 2024 के चुनाव में लोकसभा की सात से आठ सीटों पर चुना लड़ेगी.
उन्होंने कहा, "अब हम लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. एक चुनाव को छोड़कर हमने सभी चुनाव अकेले ही लड़े हैं. पिछले असम विधानसभा चुनाव में हमने कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियों के साथ हाथ मिलाया था."
"हम साल 2006 से ही अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 के आम चुनाव में हम तीन सीटों पर जीते थे- करीमगंज, बारपेटा और धुबड़ी. साल 2019 में हमारी पार्टी के सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल ने धुबड़ी सीट से चुनाव जीता था. इस बार हम कम से कम तीन सीट पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं और हमने पांच से छह सीटों को अपने लक्ष्य पर रखा है."
पिछले साल अगस्त में कांग्रेस पार्टी ने एआईयूडीएफ के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का एलान किया था. उस वक्त कांग्रेस ने अपने फ़ैसले की वजह बीजेपी के साथ एआईयूडीएफ की नजदीकी को बताया था.