राष्ट्रीय
twitter.photo
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के तुमकुरु में मीडिया से बात करते हुए एक साथ बीजेपी, संघ, सावरकर और अडानी पर बोले.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लगाए जा रहे आरोप, कि कांग्रेस पीएफ़आई का समर्थन कर रही है, पर कहा कि उनकी पार्टी नफ़रत फ़ैलाने वालों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखने में विश्वास करती है.
राहुल बोले, "मेरा विचार है कि इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौन नफ़रत फ़ैला रहा है, इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वो किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, नफ़रत और हिंसा फ़ैलाना देश विरोधी कार्य है और हम उन लोगों से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."
राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर भी हमलावर हुए.
उन्होंने कहा, "मैं जिस विचार को मानता हूं वो बीजेपी और संघ को परेशान करता है. मीडिया के करोड़ों रुपये और ऊर्जा, मुझे वो आकार देने में खर्च किए जा रहे हैं जो कि पूरी तरह से निराधार और ग़लत है. ये आगे भी जारी रहेगा क्योंकि ये तंत्र आर्थिक रूप से संपन्न है."
संघ और सावरकर पर भी निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, "मेरे मुताबिक संघ अंग्रेज़ों की मदद करता था और सावरकर अंग्रेज़ों से पेंशन लिया करते थे. ये एक ऐतिहासिक तथ्य है. स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी बीजेपी नहीं देखेगी."
"यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंनेअंग्रेज़ों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताए."
अडानी, बिजनेस, कॉरपोरेट पर क्या बोले राहुल?
राजस्थान में दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स उद्योगपति गौतम अडानी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों में 60 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश किया है.
राहुल गांधी से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अडानी ने राजस्थान को 60 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया. कोई भी मुख्यमंत्री ऐसे प्रस्ताव को नहीं ठुकरा सकता. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अडानी को न कोई तरजीह दी, न ही अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल उन्हें (अडानी को) उनके बिजनेस की मदद नहीं की है."
"मेरा विरोध ये है कि बीजेपी सरकार ने भारत के सभी बिजनेस में दो-तीन लोगों को एकाधिकार दे रखा है. मैं इसके ख़िलाफ़ हूं.मैं बिजनेस या कॉरपोरेट के ख़िलाफ़ नहीं हूं. मैं पूंजी के केंद्रीयकरण के ख़िलाफ़ हूं."
"अगर पूरी की पूरी राजनीतिक शक्तियां ग़लत तरीक़े से दो या तीन लोगों की मदद करने में लग जाएं तो इसमें हिंदुस्तान का नुकसान होता है."
राहुल बोले, "अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी जी को ग़लत तरीक़े से राजस्थान में बिजनेस दिया तो मैं उसके ख़िलाफ़ खड़ा हो जाउंगा. अगर सही प्रक्रिया के तहत दिया है तो मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है."
यह तीसरा मौका है जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बात की. (bbc.com/hindi)