राष्ट्रीय
पीएफआई ने केरल में बुलाई हड़ताल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
23-Sep-2022 5:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 23 सितंबर । पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने केरल में एनआईए और ईडी की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया है।
केंद्रीय जांच संस्थाओं एनआईए और ईडी ने गुरुवार को देश भर में पीएफआई के दफ्तरों पर छापे मारकर कई लोगों को गिरफ़्तार किया था।
इसके बाद इस हड़ताल का आह्वान किया गया है क्योंकि केरल हाई कोर्ट ने बंद के आह्वान पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
हड़ताल के दौरान बसों पर पत्थरबाजी होने से बस ड्राइवर और यात्री चोटिल हुए हैं जिसके बाद कई स्थानों पर बस सेवाएं बाधित हो गईं।
पुलिस ने कोट्टायम में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है। इसके साथ ही कुछ दुकानों पर मोलोटोव कॉकटेल्स भी फेंके जाने की ख़बरें आ रही हैं। लेकिन अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे