राष्ट्रीय

मणिरत्नम की 'पीएस 1' से गीत 'अलैकदल' का वीडियो आया सामने
20-Sep-2022 3:58 PM
मणिरत्नम की 'पीएस 1' से गीत 'अलैकदल' का वीडियो आया सामने

चेन्नई, 20 सितम्बर | निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित कृति 'पोन्नियिन सेलवन 1' के निमार्ताओं ने अब फिल्म का मधुर गीत 'अलैकदल' का वीडियो जारी किया है। मणिरत्नम की ऐतिहासिक मल्टी-स्टारर 'पोन्नियिन सेलवन -1' की 'अलैकदल' में ऐश्वर्या लक्ष्मी उर्फ पुंगुझली और कार्थी उर्फ वल्लवरैयन वंथियाथेवन एक नाव में समुद्र के पार यात्रा करते हैं।


'अलैकदल' समुद्र का गीत है, जो यात्रियों और नाविकों के लिए एक जलपरी की पुकार की तरह है। अंतरा नंदी की आकर्षक आवाज तुरंत शांति की भावना पैदा करती है।

अंतरा नंदी ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं मणिरत्नम सर के मैग्नम ओपस 'पोन्नियिन सेलवन -1' के माध्यम से अपनी पाश्र्व शुरूआत करने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं। मैं अपने जीवन का सबसे बड़ा मील का पत्थर देने के लिए एआर रहमान सर की हमेशा आभारी हूं, मुझे आवाज देकर इस स्मारकीय फिल्म का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए - दुबी डूबी चार भाषाओं में!"

इसके अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी ने भी गीत को लेकर अपनी भवानाएं व्यक्त करते हुए खुशी जताई साथ ही मणिरत्नम का अभार व्यक्त किया।

पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर को पांच भाषाओं- तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्क्रीन पर रिलीज होगी।

कल्कि के उपन्यास पर आधारित, पीएस 1, 10वीं शताब्दी के चोल राजवंश और सिंहासन के लिए संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और तृषा की मुख्य भूमिका में कलाकारों की टुकड़ी है। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट