राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक और कट्टरपंथी मौलवी गिरफ्तार
17-Sep-2022 11:49 AM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक और कट्टरपंथी मौलवी गिरफ्तार

श्रीनगर, 17 सितंबर | जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी धार्मिक उपदेशक सरजन बरकती को गिरफ्तार कर लिया है। बरकती के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उन्हें शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया और उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।


जुलाई 2016 में हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी की हत्या के मद्देनजर राष्ट्र-विरोधी और आतंकवाद-समर्थक भाषण देने के कारण बरकती को 'फ्रीडम चाचा' के रूप में जाना जाता था।

उपदेशक को हाल ही में पीएसए के तहत चार साल की नजरबंदी के बाद रिहा किया गया था।

इससे पहले, दो अन्य कट्टरपंथी मौलवियों, मुश्ताक अहमद वीरी और अब्दुल राशिद दाऊदी को पुलिस ने पीएसए के तहत गिरफ्तार किया था।

खुफिया एजेंसियों का आरोप है कि इन कट्टरपंथी प्रचारकों ने युवाओं को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर राज्य के खिलाफ और आतंकवाद के पक्ष में भावनाओं को भड़काया है।

एक खुफिया अधिकारी ने कहा, "इन मौलवियों द्वारा समय-समय पर दिए गए भाषण उनके भारत विरोधी और आतंकवाद समर्थक उपदेशों के गवाह हैं।" (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट