राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक आतंकी गिरफ्तार, बड़ा हमला करने की थी साजिश
15-Sep-2022 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 15 सितम्बर | पाकिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में रहने वाले एक आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान रियासी की महोर तहसील के निवासी जफर इकबाल के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान में आतंकी आकाओं के संपर्क में था।
इकबाल को रियासी पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने कहा कि आतंकी के पास से चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल, 22 राउंड 9 एमएम लाइव, एक ग्रेनेड और 1,81,000 रुपए बरामद किए गए।
पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार किया गया आतंकवादी जफर आतंकी समूहों के संपर्क में था और उसकी गिरफ्तारी से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है।" (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे