राष्ट्रीय

यूपी: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोर टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 35 घायल
15-Sep-2022 11:43 AM
यूपी: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोर टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 35 घायल

सीतापुर (यूपी), 15 सितम्बर | उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में नेशनल हाइवे 24 पर गुरुवार को घास से लदे ट्रक की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए। घायलों को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली के दो टुकड़े हो गए।

इसी बीच डिवाइडर को पार करने के बाद ट्रक सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी यात्री शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवाशरीफ जा रहे थे।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने अब नाकाबंदी हटा ली है। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट