राष्ट्रीय

मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा अर्चना
13-Sep-2022 12:51 PM
मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा अर्चना

 

जयपुर, 13 सितंबर | रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने राजस्थान के राजसमंद जिले में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।


मुकेश अंबानी और उनके बेटे की मंगेतर राधिका मर्चेट ने सोमवार को शाम 5.32 बजे से 6.10 बजे तक 'झांकी दर्शन' किया।

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अंबानी ने 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने के बारे में मंदिर के पुजारी से अनौपचारिक बातचीत की। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इससे पहले अंबानी चार्टर्ड प्लेन से डबोक (उदयपुर) एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे।

इससे पहले अंबानी परिवार मार्च 2021 में मंदिर गया था। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट